इंदौर शहर के अंतर्गत कंपेल पुलिस चौकी खुडेल थाना के ए एस आई महोदय प्रकाश परमार द्वारा प्रेमी युगल द्वारा कोर्ट मैरिज करने के बाद परिवार विवाद उत्पन्न होने के बाद मामला संज्ञान में लेकर सुलझाया गया एवं कोर्ट मैरिज के सर्टिफिकेट के आदेश को संज्ञान में लेकर लड़की के माता पिता को समझाया गया
लड़के के पिता संतोष पिता रामदास पवार द्वारा बताया गया है कि मेरा पुत्र पवन पवार उम्र 22 बर्ष की पिछले वर्ष पूजा से सगाई हो गई थी लेकिन लड़की के परिजन ये रिस्ता तोडना चाहते थे
ये फैसला लड़का लड़की को नहीं जमा और उन दोनों के द्वारा कोर्ट मैरिज कर ली गई इसी बात का बदला लेने हेतु लड़की के परिजनों द्वारा धमकियां दी जा रही थी और पुलिस प्रसासन द्वारा मेरी समस्याओ का हल कर दिया गया है
लड़की के माता पिता अपनी बेटी की ससुराल मे सुरक्षा को लेकर आग्रह किया गया था
कंपेल चौकी के ए एस आई महोदय प्रकाश परमार द्वारा समझाइस दी गई समझाईस के बाद लड़की के परिजन को कोई आपत्ति नहीं है इसके पहले लड़की के परिजन द्वारा धमकियां दी जा रही थी कंपेल पुलिस चौकी द्वारा दोनों परिवार वालो को बुलाकर समझाया गया एवं भविष्य मे कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए दोनों परिवार वालो से आवेदन लिया गया
पुलिस प्रसासन द्वारा प्रेमी युगल द्वारा कोर्ट मैरिज के बाद का मामला सुलझाया

Leave a comment
Leave a comment