इंदौर शहर के मधु वर्मा जी के क्षेत्र वार्ड क्रमांक 75 में घोर लापरवाही देखि जा सकती है यहां जो सडक बनी हुई है नेमावर रोड प्रार्थना तौल कांटे के पास बीच सड़क में ही गड्ढा बन चुका है जिससे यहां टू व्हीलर वाहन चलाक गिरकर हादसों का शिकार होते है
कुछ अपनी जान गवां देते है और कुछ घायलों का इलाज तो रोड किनारे दुकानदारों द्वारा करवाया जाता है
इस समस्या की शिकायत कई बार नेता मंत्रियो से की गई एवं निगम कर्मियों को भी सूचित किया गया लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ
यहां के पार्षद कुणाल सोलंकी एक बार भी आकर झाँकते भी नहीं है यहां के दुकानदारों द्वारा बताया गया है की हमारे यहां विधायक तो भाजपा के है और पार्षद कांग्रेस के शायद इसी बात से तालमेल ठीक से ना हो पाने के कारण यहां आम लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है
हमारी टीम द्वारा देखा गया है की वार्ड क्रमांक 75 में रोड पर ही ड्रेनेज़ का पानी रोड पर ही बहता रहता है जिससे हर आम नागरिक को पवित्र होकर निकलता पड़ता है
आखिर नगर प्रसासन ऐसी समस्याओं से निजाद कब दिलवाएगा और आम जनता कब राहत महसूस करेंगी
राऊ विधानसभा क्षेत्र विधायक मधु वार्मा जी के इलाके में इस प्रकार की लापरवाही
Leave a comment
Leave a comment