आज विश्व रक्तदान दिवस पर इंदौर जीपीओ में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता सम्बन्धी फिलाटेली प्रदर्शनी का शुभारम्भ डॉ श्री भरत रावत (ह्रदय रोग विशेषज्ञ) के मुख्य आतिथ्य एवं सुश्री प्रीती अग्रवाल, पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ | विशेष अतिथि के रूप में श्री मोहनलाल अग्रवाल उपस्थित रहे | इस प्रदर्शनी में वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट श्री ओमप्रकाश केडिया का संग्रह प्रदर्शित किया गया |
इस अवसर पर रक्तदान के महत्त्व एवं जागरूकता के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय के सभागृह में किया गया | इसमें डॉ श्री भरत रावत द्वारा रक्तदान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए इसे समाज के लिए आवश्यक बताया गया | साथ ही रक्तदान से मानव शरीर पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया |
सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर द्वारा विभाग के प्रत्येक कर्मचारी से रक्तदान की अपील करते हुए कहा गया कि, रक्तदान एक अमूल्य दान है जो पीड़ित व्यक्ति को नवीन जीवन प्रदान करता है | इस अवसर को स्मरणीय बनाने हेतु वी वन हॉस्पिटल के डॉ श्री मिलिंद साठे द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर स्वस्थ रहने सम्बन्धी व्याख्यान का आयोजित भी किया गया |
इस कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग, क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के वरिष्ठ अधिकारीगण, इंदौर नगर मंडल एवं मोफसिल संभाग के अधिकारीगण, वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ तथा वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट उपस्थित रहे |
(प्रवीण श्रीवास्तव)
सहायक निदेशक (द्वितीय)
कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र, इंदौर – 452001