Black Ribbon Initiative” “संकल्प” अभियान के तहत 679वीं कार्यशाला संपन्नविशेष पुलिस
महानिदेशक डॉं. वरूण कपूर द्वारा “Black Ribbon Initiative” “संकल्प” अभियान के तहत माडर्न ग्रुप ऑफ फार्मास्यूटिकल साईस, इंदौर में सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर दिनांक 14.06.2024 को 679वीं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 159 छात्र-छात्राओं ने तथा 18 व्याख्याताओं ने भाग लिया। कार्यशाला के प्रारंभ में मार्डन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साईस के चेयरमेन डॉं. अनिल खारिया द्वारा शॉल-श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉं. वरूण कपूर का स्वागत किया गया ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉं. वरूण कपूर, विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा सायबर बुलिंग, सायबर स्टॉकिंग, फिशिंग, सायबर ग्रुमिंग से जुड़े अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व बताया कि तकनीकी उन्नति के इस दौर में हमारी कम्प्यूटर/इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ गयी है और इंटरनेट के माध्यम से विश्व के हर कोने तक पहुच आसान हो गयी है । बच्चों से लेकर बुजुर्ग सोशल मीडिया, ऑनलाईन शॉपिंग, गेमिंग, जॉंब, डेटा स्टोर आदि के लिये इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं । सायबर अपराधों की घटनाओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करने वालों की संख्या भी काफी बड़ी है । अधिकांशतः साईबर अपराध के खतरों से अनजान है क्योंकि उसके उपयोग के प्रति जानकारी का अभाव है । वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये सभी को सायबर बुलिंग, सायबर स्टॉकिंग, फिशिंग, सायबर ग्रुमिंग से जुड़े अपराधों के बारे में जानकारी होना चाहिये है। सोशल मीडिया की किसी भी पोस्ट/जानकारी पर ऑंख मूंदकर विश्वास न करें । सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली जानकारी को जॉंच पड़ताल के बिना फारवर्ड/शेयर न करें । लालच में आकर अपनी निजी जानकारी/वित्तीय जानकारी किसी को न देंवे । वित्तीय सुरक्षा हेतु अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड नम्बर, यूपीआई पिन नम्बर, ओटीपी, एटीएम पिन, बैक खाता विवरण की जानकारी किसी के साथ शेयर न करें । बैंक प्रतिनिधि के नाम से आने वाले फोन को अनदेखा करे और कोई निजी जानकारी न देंवे, क्योंकि बैंक द्वारा कभी भी फोन पर इसप्रकार की जानकारी नहीं मांगी जाती है । अनजान कॉल/वीडियो कॉल एवं अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें । अनावश्यक एवं अनजान साफ्टवेयर, एप्स, ऑनलाईन गेम इंस्टाल न करें । सार्वजनिक स्थानों के वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग से बचे । अपने ऑपरेटिंग सिस्टम, वेब ब्राउजर व सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अद्यतन करें । किसी भी ईमेल या मैसेज के साथ आयी अनजान लिंक पर क्लिक न करें । अपने सोशल मीडिया अकाउंट, बैंक अकाउंट, ईमेल अकाउंट को दोहरे प्रमाणीकरण जिसमें पासवर्ड के अलावा ओटीपी अथवा बायोमेट्रिक्स से सुरक्षित करें तथा बदलते रहे । किसी भी वेबसाईट पर जाने से पहले देखें कि उसके एड्रेस के पहले https:// हो न कि http:// । अपना यूजर आईडी और पासवर्ड अधिकृत वेबसाईट पर ही दे । किसी के नाम से मिलती जुलती ईमेल आईडी पर कोई उत्तर देने से पहले उसकी जॉंच कर लें । आपकी जानकारी एवं जागरूकता ही आपको सायबर सुरक्षा दे सकती है ।
कार्यशाला में सम्मिलित छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का समाधान डॉं. कपूर द्वारा सहजता से किया गया । कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं क्रमशः प्रतिभा एवं सृजन को डॉं. कपूर ने प्रमाण-पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के चेयरमेन डॉं. अनिल खारिया ने डॉं. वरूण कपूर को प्रमाण पत्र भेंट किया गया ।
सेमिनार के सफल संचालन में श्रीमती नीति दण्डोतिया, निरीक्षक श्रीमती पूनम राठौर व उनकी टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।