केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर मंत्री पद ग्रहण करने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में पहुँचीं। देवी अहिल्या एयरपोर्ट इंदौर में उनका जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। श्रीमती सावित्री ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत डॉ. अंबेडकर नगर महू में आंगनवाड़ी केंद्र पहुँचकर यहाँ महिलाओं और बच्चों से भेंट की। उन्होंने यहाँ आंगनवाड़ी केंद्र देखा और वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी दिए। बच्चों को फल वितरित कर उनके साथ खुशियां भी साझा की। राज्य सभा सांसद श्रीमती कविता पाटीदार, क्षेत्रीय विधायक सुश्री ऊषा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।