इंदौर शहर के नगर निगम का कमाल मंदिर के पास ही मुत्रालय बना दिया गया जिसका यहाँ के आसपास के रहवासी विरोध करते आ रहे है और यहाँ धर्म और आस्था पर चोट के बराबर नजर आता है लेकिन अभी तक ना ही कोई निगम कर्मी और ना ही कोई अधिकारी का इस ध्यान गया है इसी धर्म की आस्था को लेकर
विश्वकर्मा महापंचायत, इंदौर के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमंत विश्वकर्मा के नेतृत्व में सामाजिक जनों ने यशवंत निवास रोड पर भाग्येश्वर महादेव मंदिर के पास बने मूत्रालय को हटाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं को ज्ञापन दिया।
महापंचायत के सदस्यों का कहना है कि हमारा शहर सबसे स्वच्छ शहर होने के साथ ही सनातन धर्म की पताका भी पूरे विश्व में फहरा रहा है। परन्तु इसी के विपरीत यशवंत निवास रोड पर, मुख्य मार्ग पर भाग्येश्वर महादेव मंदिर के समीप ही मूत्रालय संचालित किया जा रहा है जिसमें मंदिर के सामने ही मूत्रालय एवं पब्लिक यूरिनल लिखा बोर्ड भी हमारे धार्मिक स्थल एवं सनातन का अपमान प्रतीत हो रहा है। इस मामले में हमारे सामाजिक प्रकल्प के अलावा आसपास के दर्शनार्थी एवं कई युवा साथी भी इसका सार्थक निराकरण चाहते हैं। ज्ञापन देने वालों में हरिनारायण विश्वकर्मा, नारायण ओझा, प्रेमनारायण विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, करण,एवं समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
श्री विश्वकर्मा महापंचायत द्वारा मंदिर के पास बने मूत्रालय को हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया

Leave a comment
Leave a comment