इंदौर शहर के बायपास राऊ चौराहे से लेकर नेमावर रोड बायपास पर जगह जगह कट पॉइंट बना रखे है जिससे राहगीर जल्दी जाने और समय बचाने के चक्कर में अपना जीवन दाँव पर लगा रखा है और नित्य ही कोई ना कोई नागरिक हादसों का शिकार होते है और अपनी जान गवां बैठते है
आखिर प्रसासन द्वारा कब तक ऐसे कट पॉइंट पर मिट्टी के लगाते रहेंगे मिट्टी के ढेर लगाने से इस समस्या का हल नहीं है क्यों की निकलने वाले उसके बगल से रास्ता दुबारा बनाकर निकलते है जिसमे जो गाड़ी बीच डिवाइडर को क्रास करती हुई तेज गति से आने वाले वाहनों से टकराती है
प्रसासन को जो डिवाइडर सीमेंट से बनते है वहीं बनाना पड़ेगा और मजबूती के हिसाब से काम करवाना होगा नहीं तो इस समस्या का हल हो ही नहीं सकता है
आखिर कितनी और जानें लेगा ये रोड के कट पॉइंट
Leave a comment
Leave a comment