इंदौर में कुएँ बावड़ियों की सफ़ाई का अभियान प्रारंभ किया गया है। आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा ने आज इंदौर के ऐतिहासिक लाल बाग़ की बावड़ी में उतरकर श्रमदान किया और स्वयं सेवियों के साथ सफ़ाई कार्य का शुभारंभ किया।
“जल शक्ति मंत्रालय द्वारा”
पांचवें राष्ट्रीय वाटर अवॉर्ड के लिए इंदौर को भी चुना गया है।
वेस्टर्न जोन में तीन जिले चयनित हुए हैं। इसमें मध्यप्रदेश के इंदौर और रतलाम के साथ गुजरात का कच्छ जिला शामिल है।