इंदौर। दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) इंदौर के आसपास 200 एकड़ में लॉजिस्टिक (बिजनेस पार्) विकसित करेगा। इसमें इंदौर संभाग के आठ जिलों के उद्यमियों को 150 से अधिक एससी-एसटी उद्यमियों के उद्योग स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही सरकार को जमीन उपलब्ध करवाने हेतु प्रस्ताव दिया जाएगा।
डिक्की मालवा रीजनल की 18 मई 2024 को इंदौर में आयोजित काउंसिल की बैठक में सदस्यों ने यह प्रस्ताव पास किया।
बैठक में मध्यप्रदेश डिक्की स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. अनिल सिरवैया विशेष रूप से उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि इंदौर संभाग के आठ जिलों में बड़ी संख्या में एससी-एसटी के उद्यमी विभिन्न क्षेत्रों में उद्यम चला रहे हैं लेकिन जमीन की समस्या के कारण वे अपने उद्योगों का विस्तार नहीं कर पा रहे। इसलिए इंदौर के आसपास एक लॉजिस्टिक (बिजनेस पार्क) की आवश्यकता है। काउंसिल बैठक में डिक्की के वाइसप्रेसिडेंट नरेश मुन्दरे और वीमने विंग की प्रेसिडेंट कल्पना रमन ने इंदौर संभाग में एससी-एसटी बिजनेस परिदृश्य पर सदस्यां को विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा ने कहा कि अकेले इंदौर शहर में साढ़े चार लाख आदिवासी युवा हैं। इन्हें उद्यमिता से जोड़ने की जरूरत है। काउंसिल में तय किया कि धार, झाबुआ,अलीराजपुर, खरगौन जैसे आदिवासी जिलों में उद्यमिता विकास कार्यक्रम जून महीने में आयोजित किए जाएंगे। लीड बैंक मैनेजर सुनील ढाका ने कहा कि एससी-एसटी उद्यमियों को व्यापार स्थापित कराने में इंदौर की सभी बैंकें आगे रहकर मदद करेंगी। बैठक में एसओस इंफ्राबुल के एमडी पवन तिलवे, तथागत इंफ्राबुल एमडी सुनील सूर्यवंशी ने कहा कि डिक्की से एससी-एसटी उद्यमियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर उनकी समस्याओं को समझा है। इससे निश्चित ही आने वाले दिनों में प्रदेश के विकास में एससी-एसटी उद्यमियों का योगदान और अधिक बढ़ेगा। म.प्र. अजाक्स पूर्व स्टेट सेकेट्री श्री श्यामलाल डोहरिया एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष श्री करण भगत ने कहा कि पूरे संभाग में एससी-एसटी वर्ग को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए अजाक्स डिक्की के साथ काम करेगा। आई-सॉफटजोन के फाउंडर प्रणय गुप्ता ने कहा कि एससी-एसटी युवाओं को आईटी और आईटीएस जैसे क्षेत्रों में लाने के लिए उनकी कंपनी डिक्की का सहयोग करेगी। डिक्की के कॉर्डीनेटर शारद देवरे को जल्द ही आठों जिलों में डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री समिट कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में इंदौर, धार,खरगोन,खंडवा, बुरहानपुर, झाबुआ तथा अलीराजपुर के एससी-एसटी उद्यमियों ने भाग लिया।
इंदौर के आसपास 200 एकड़ में लॉजिस्टिक (बिजनेस पार्क)विकसित करेगा डिक्की इंदौर में मालवा रीजनल की काउंसिल बैठक में निर्णय सरकार से मांगी जाएगी पार्क हेतु जमीन।
Leave a comment
Leave a comment