दुर्ग, भिलाई सूचना मिली है कि दुर्ग रेल्वे स्टेशन पर जमकर हंगामा हो रहा है रिपोर्टर ने जाकर देखा कि कुछ लोग जोर जोर से नारे लगा रहे थे धरने पर बैठे थे. पूछने पर बताया गया कि एक टिकिट निरीक्षक मैडम नायड ने बाबा साहिव अम्बेडकर की फोटो कचरे के डिब्बे में फेंक दी है. समाज के सैकडो लोंगों ने जमकर स्टेशन पर हंगामा प्रर्दशन किया रेल्वे अधिकारियों ने अम्बेडकर के अनुयायियों को दोषी पाये गये व्यक्ति पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया मामला तब शांत हुआ.
भिलाई सेक्टर 6 बुध्द विहार की अध्यक्षा वर्षा बांगडे ने बताया कि उनके पास रत्नमाला कौशिक का फोन आया था. उन्होने बताया कि दुर्ग रेल्वे स्टेशन की मुख्य टिकिट निरीक्षक वी पी नायडू मैडम ने रात को दीवार पर लगी बाबा साहिव की फोटो निकाल कर कचरे के डिब्बे में फेक दिया हे. मैडम ने फोटो पहले नीचे फैंका फिर पैरों से कुचला और उठाकर डस्टविन में डाल दिया.
सुवह सुवह समाज से जुडे लोग जब ड्यूटी पर आये तो उन्होने यह सब देखकर इसका विरोध किया रेल्वे के सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया और विरोध जताया तो नायडू मेडम ने फोटो को डस्टविन से निकालकर और दीवार पर लगा दिया और माला चढा दिया और साथ ही अंबेडकर जयंती पर मिठाई भी बांटी.
सूचना मिलते ही समाज के लोग बडी संख्या में रेल्वे स्टेशन पर आकर प्लेट फार्म पर बैठकर धरना, नारे लगाना आरम्भ कर दिया. पुलिस फोर्स जीआरपी के अधिकारी उन्हें समझाने में लग गये.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाबा साहिव भीमराव अम्बेडकर की फोटो उसी जगह दीवार पर लगी है जहां पहले लगी थी. उसे निकालकर फेंकने के कोई साक्ष्य
नहीं है. पुलिस अब मामले की जांच करेगी यदि कोई साक्ष्य पाया गया तो मैडम नायडू के खिलाफ कडी कार्यवाही करेगी. पुलिस के समझाने का यह असर हुआ कि समाज के लोग वापस लौट कर चले गये.
समाज के नेताओं ने रेल रोको की चेतावनी दे डाली है
अब आप यह भी जान लें कि रेल्वे स्टेशन पर विशेष रुप से विरोध करने पहुंचे डाँ अरविंद चौधरी ने कहा कि दो दिन के अन्दर यदि दोषी पर कार्यवाही नहीं होती तो हम सब मिलकर रेल रोको आंन्दोलन करेंगे उनका कहना यह है कि दोषी पर कार्यवाही होनी चाहिये और उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिये.
आप तह भी पढें कि बाबा साहिव भीमराव अम्बेडकर की फोटो मैडम नायडू व्दारा निकाली गयी है या नहीं या फिर कोई उनके डिपाटमेंट का ही व्यक्ति उनके खिलाफ षडयंत्र कर रहा है जांच के बाद पता चल जायेगा.