इंदौर -शहर में चोइथराम सब्जी मंडी में रामनवमी के उपलक्ष में आलू प्याज व्यापारियों द्वारा अवकाश रखा गया है त्योहारों पर भगवान राम के प्रति आस्था रखते हुए यहां के व्यापारी एक बेहतर संदेश दे रहें है
मानव धर्म से बड़ा कोई नहीं चोइथराम मंडी के आलू- प्याज के व्यापारी श्री संतोष विटोरिया द्वारा बताया गया है कि हमारे पास जो भी धर्म के प्रति मदद के लिए आता है उसे हमारी ओर से हर संभव मदद की जाती है संतोष जी द्वारा हर छोटे -मोटे भंडारे.गली मोहल्ले के भंडारे के लिए सब्जियों की मदद की जाती है संतोष जी पिछले कई बरसों से यह मानव सेवा करते आ रहें है ओर आगे भी करते रहें
रामनवमी पर रहेगी बंद आलू -प्याज मंडी
Leave a comment
Leave a comment