भिलाई दुर्ग पुलिस ने आज नागपुर की लेडी डोन को उसके दामाद मनोज राहंगडाले के साथ धर दबोचा लेडी डोन चंदा के पास से ब्राउन शुगर की 235 पुडिया बरामद की गयी. चंदा ठाकुर के दामाद और कार चालक और ब्राउन शुगर खरीददार को भी पकडा गया है.
पदमनाभपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है
रविवार को मुखबिर से सूजना मिली थी कि इतवारी नागपुर की रहने वाली चंदा प्रदीप ठाकुर साठ वर्ष दुर्ग मेँ आई हुई है वह ब्राउन शुगर की डील करने अपने दामाद मनोज रहांगडाले और याशीन शेख के साथ कार में जेल चौक से स्टेडियम के बीच किसी से मिलने वाली है.
पुलिस ने चंदा ठाकुर और उसके दामाद तथा कार चालक याशीन शेख को घेरकर पकडा
दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर सीएसपी चिराग जैन की सिविल टीम ने उन सबका पीछा किया उन लोंगों को जेल चौक पर एक आदमी से मिलता देखा गया. इसी बीच पुलिस टीम ने उन तस्करोँ को घेरकर पकड लिया जिसमें लेडी डाँन चंदा ठाकुर, उसका दामाद मनोज राहंगडाले और याशीन शेख और ब्राउन शुगर खरीदने वाले प्रेम ठाकुर को भी दबोच लिया.
ब्राउन शुगर तस्करों से 235 पुडिया ब्राउन शुगर जप्त की गयी जिसकी अंर्तराष्टीय बाजार मे कीमत पांच लाख रुपये के आसपास है. और उनके पास से एक लाल रंग की कार और 25 हजार रुपये नगद जप्त किये गये.
जेल में बंद बेटी से मिलने के बहाने ब्राउन शुगर का काला धंधा
चंदा ठाकुर की बेटी चित्रा को दुर्ग पुलिस ने पहले ही एनडीपीएस के मामले में गिरफ्तार कर रखा है व न्यायिक हिरासत में पहले से ही रखी गयी है.
चंदा ठाकुर उसका दामाद मनोज राहंगडाले महिने में चार पांच वार मिलने दुर्ग आते है.
प्रेम ठाकुर और हड्डी को चंदा दुर्ग पहुंचा कर माल देती थी चंदा ने पूछताछ में बताया कि पति प्रदीप ठाकुर की मौत के बाद वह इस धंधे को संभालती थी. उससे छत्तीसगढ से बहुत सारे लोग माल लेने नागपुर आते है लेकिन ग्रीन चौक निवासी प्रेम ठाकर और विवेक हड्डी उसके विश्वाश पात्र हैं जिन्हे वह जब भी दुर्ग आती तो माल देकर जाती थी.
प्रेम ठाकुर को पुलिस ने चंदा ठाकुर से ब्राउन शुगर लेते और पैसे देते रंगे हाथोँ पकडा फिल हाल विवेक हड्डी गायब हो गया है.
बेस ट्यूब से निकला ब्राउन शुगर पुलिस ने बताया कि चंदा ठकुर और उसके साथियों के पास से भी ब्राउन शुगर मिला है लेकिन दुर्ग सीएसपी चिराग जैन को गाडी की पूरी तलाशी लेने पर भी ब्राउन शुगर नहीं मिला. तब मैकेनिक को बुलाने की बात हुई इसी बीच बेस ट्यूब के स्पीकर के एक स्क्रू पर नजर पडी जो ढीला था उसे खोलते ही भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हो गया.
लेडी डोन चंदा ठाकुर पर पचास से अधिक केस दर्ज हैं जिसमें एमडी, हेरोयन, ब्राउन शुगर, गांजा और अवैध्य शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं. पुलिस पार्टी पर हमला करने और शराब तस्कर की हत्या करने तक के केस दर्ज हैं अब उसे और उसके साथियों को
एनडीपीएस विभाग के हवले कर दिया गया है.