कसरावद। कसरावद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खलबुजूर्ग में प्राचीन राम मंदिर के समीप नर्मदा घाट पर आस पास के श्रद्धालु सहित गांव के लोगो स्नान करने नर्मदा नदी पर आते हैं, जो कि एक डूब क्षेत्र का केंद्र बन चुका है, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहां पर पानी की गहराई अधिक होने से कई लोगो की जाने जा चुकी हैं, धार्मिक त्योहारो पर विशेष श्रद्धालुओ की घाट पर भीड़ देखी जा सकती हैं। विगत एक वर्ष में कई लोगो की स्नान के दौरान डूबने से मौत हो चुकी हैं। ग्राम पंचायत खलबुजूर्ग द्वारा सूचना बोर्ड भी लगाया गया है,
मगर फिर भी इस और कोई ध्यान नहीं देते, सूचना को ही अंदेखा किया जाता हैं,
इन्होंने क्या कहा
ग्राम पंचायत द्वारा सूचना बोर्ड लगाया गया है, घाट पर नर्मदा नदी में अधिक गहराई है।
पास में ही बैठ कर स्नान करे श्रद्धालु एवं ग्रामीण।
गणेश चक्रवती
सचिव ग्राम पंचायत खलबुजूर्ग।