इंदौर- शहर नेमावर रोड पर रोड पर ही बड़े बड़े वाहन खडे कर दिए जाते है जिससे राहगीरों को निकलने में कठिनायों एवं हादसों का शिकार होना पड़ता है
प्रसासन द्वारा 15 फ़रवरी के बाद रेती के वाहन दूधिया में रेती मंडी में शिफ्ट कर चुके है उसके बाद भी रोड पर रेती से भरी गाड़ियां ख़डी हुई देखि जा सकती है
एक औऱ जहाँ से रेती के ट्रक हटाए गए है उसके स्थान पर अब व्यापारियों के वाहनों ने जगह ले ली है औऱ रोड पर पार्किंग बनाकर वाहन खडे हुए है
आखिर निगम औऱ प्रसासन द्वारा जो प्रसासन के आदेशों की धज्जियाँ उड़ते हुए देख सकते है
वहीं नेमावर रोड औऱ बायपास वाले ब्रिज़ पर भी स्कूली छात्र एवं छात्राओं को भी देख सकते है जो अपने स्कूल एवं कालेज जाने हेतु सिटी बस का इन्तजार करते देख सकते है औऱ यही पर बड़े बड़े वाहन रोड पर ही पार्क होते है औऱ जो रास्ता बचता है वो छात्रों की भीड़ से निकलकर जाना होता है
किसी दिन कोई हादसा छात्र एवं छात्राओं के साथ होता है तो इसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी रहेगी
प्रसासन मस्त जनता त्रस्त
Leave a comment
Leave a comment