इंदौर। जैन श्वेतांबर महासंघ न्यास में पहली बार चुनाव हो रहे हैं।
चार ट्रस्टी के लिए 4 फरवरी को रामबाग की दादावाड़ी में वोट डाले जाएंगे। महासंघ में कुल बारह ट्रस्टी हैं। जिनमें से चार ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था। 30 साल पहले बनी संस्था में दो साल पहले नया संविधान बनने के बाद चुनाव की नौबत आई है। चार ट्रस्टी चुन लिए जाने के बाद अध्यक्ष भी चुना जाना है।
बताते हैं कि अब तक बिना चुनाव के अध्यक्ष सहित ट्रस्टी चुने जाते रहे हैं।अध्यक्ष कैलाश नाहर, प्रचार सचिव योगेंद्र सांड ने बताया कि फार्म जमा करने और नाम वापसी
के बाद आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। राजेश जैन युवा, सुभाष जैन वन्यायक्या, अशोक जैन राजगढ़ वाला, जिनेश्वर जैन, मनोहर लोढ़ा, रितेश जैन (कटकानी), शिखरचंद बाफना और
चार ट्रस्टी के लिए 4 फरवरी को दादावाड़ी में डाले जाएंगे वोट
विमल तांतेड़ दावेदार हैं। चुनाव अधिकारी डॉ. जयंतीलाल भंडारी, राजेश चौरड़िया और विजयसिंह नाहर है।
महासंघ के 925 सदस्य सुबह 10 से शाम 4 के बीच वोट डालकर चार
नए सदस्य चुनेंगे। महासंघ में लगातार बीस साल तक डॉ. प्रकाश बांगानी अध्यक्ष रहे। इनके बाद चंदनमल चौरड़िया ने सात साल अगुवाई की। मौजूदा अध्यक्ष कैलाश नाहर तीन साल से इस पद पर थे। उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया। फिलहाल बतौर कार्यवाहक काम कर रहे हैं। श्वेतांबर समाज में शहर के सभी गच्छ पंथ की अगुवाई करने वाले महासंघ के बैनर पर ही हर साल महावीर जयंती का जुलूस निकालने के साथ कई कार्यक्रम किए जाते हैं। जरूरतमंद परिवारों की आर्थिक मदद के साथ तपस्वियों का सम्मान भी किया जाता है।
मत-दाता कृपया विशेष ध्यान देवे
- सभी को 4 वोट देना अनिवार्य है ।
- मत-दान का समय प्रातः 10 से 04 है (समय की पाबंदी का विशेष ध्यान रखे) ।
- सभी को एक आइडेंटिटी प्रूफ लाना जरूरी है ।
- मत केवल सदस्यों के लिए है जिसके नाम से आ-जीवन सदस्यता है ।
- आप सभी के लिए नाश्ता प्रातः 09 से 11 एवं भोजन प्रातः 11 से 03 बजे तक एवं उसके पश्चात हाई-टी की व्यवस्था रखी गयी है
- चाय-कॉफ़ी-दूध की व्यवस्था प्रातः 09 से आपके आगमन तक जारी रहेगी ।