35 वर्षों से आयोजित होती आ रही गुलाब प्रदर्शनी इस बार फरवरी माह में लगेगी। प्रकृति प्रेमियों को प्रदर्शनी में तरह- तरह के गुलाब देखने का मौका तो मिलेगा ही, साथ ही खूबसूरत गुलदस्ते और नायाब बोनसाई का दीदार भी कर सकेंगे। यह दो दिनी गुलाब प्रदर्शनी 3 और 4 फरवरी को गांधी हाल में आयोजित होगी। मालवा रोज सोसायटी द्वारा लगाई जाने वाली इस 36वीं वार्षिक गुलाब प्रदर्शनी के पूर्व स्पर्धा भी आयोजित होगी।
31 जनवरी और 1 फरवरी को इंदौर, पीथमपुर, देवास और धार
जिलों के लिए उद्यान प्रतियोगिता होगी। इसमें शैक्षणिक संस्थान, चिकित्सालय, उद्योग आदि के उद्यान भाग ले सकेंगे। 3 और 4 फरवरी को लगने वाली प्रदर्शनी में करीब तीन हजार गुलाब प्रदर्शित किए जाएंगे। संस्था अध्यक्ष डा. देव
पाटोदी और सचिव डा. अरुण
सराफ ने बताया कि 3 फरवरी को सुबह 9 बजे कट फ्लावर स्पर्धा और पुष्प सज्जा स्पर्धा होगी। दो दिनी प्रदर्शनी के दूसरे व अंतिम दिन स्कूली विद्यार्थियों के लिए चित्रकला स्पर्धा आयोजित होगी। जिसमें प्रतिभागियों को गुलाब का चित्र बनानां होगा। यह स्पर्धा 4 फरवरी को सुबह 10 बजे होगी। इस बार गुलाबों की प्रदर्शनी के साथ गुलाब की देखभाल और उसे उगाने की विधि के संदर्भ में एक कार्यशाला भी होगी। गुलाब प्रदर्शनी के साथ बोनसाई भी प्रदर्शित किए जाएंगे और शहर की विभिन्न नर्सरी के स्टाल भी यहां होंगे।