इंदौर में यहां मामला नर्सिंग कॉलेज द्वारा सामने आया है कि कुछ छात्रों को एडमिशन के नाम पर फीस भराई और ताला लगाकर फरार हो गए जगद्गुरु दत्तात्रय कॉलेज नर्सिंग सिंहासा आईटी पार्क के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने लिखित में कलेक्टर को शिकायत कराई। पिछले सत्र से पढ़ाई के लिए भटक रही छात्राओं ने बार-बार कालेज प्रबंधन द्वारा आश्वासन का पिटारा पकड़ाए जाने की शिकायत की। छात्राओं ने कलेक्टर को बताया कि कॉलेज द्वारा धार की छात्राओं को बरगलाकर प्रवेश दिलाया गया और पिछले एक साल से कॉलेज द्वारा एक भी कक्षा नहीं लगाई गई थी छात्रों के कॉलेज जाने पर वह हमेशा तला ही मिलता था जिसकी शिकायत फोन पर कई बार प्रबंध को की गई लेकिन वहां से भी कोई आश्वासन ही मिला और कोई कार्यवाही नहीं की गई इस मामले पर ब्रह्मदेव कुशवाहा ने बताया कि 2022-23 सत्र में प्रवेश दिलाया गया था, जिसके लिए कॉलेज में डाक्यूमेंट और फीस भी जमा कराई गई। कृतिका व निकिता कुशवाह के अनुसार कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों के ओरिजनल डाक्यूमेंट भी रखे हैं, जिसके कारण वह कहीं अन्य भी प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिए हैं |