1947 से 1914 तक नेहरू से सोनिया तक देश मे केवल एक ही राज चला प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री या बडे मंत्री चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुवे या पुंजीपति ही बने । कांग्रेस ने आजादी के बाद ऐसे लोगों को सत्ता की बागडोर सौपी जिन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की और भारत की मूल सभ्यता को नष्ट करने मे हमलावर अंग्रेजों का साथ दिया , उन राजा महराजाओं को सत्ता मै लेआये जो अंग्रेजों की गुलामी कररहे थे।आज भी ऐसे कुछ राजा महराजा सत्ता मै है।लेकिन धन्य हो नरेन्द्र भाई मोदी जिसने गुदडी़ के लालो को परखकर मैदान मे लाकर खडा़करदिया सही निर्णय सबका साथ सबका विकास मोदी है तो सब मुमकिन है अब भारतमाता का मुकुट कश्मीर जम्बुदीप भी भारत का अभिन्न अंग है । प्यारे भारतवासियों हमें गर्व है हम धीरे .धीरे . अखंड भारत की और बढरहे है।और जो भाई हमसे बिछुड़ गये है। परिवर्तन कर पुनः सनातन धर्म मे शामिल कर एक , सार्वभौमिक राष्ट्र का निर्माण करेंगे |