भारतीय डाक विभाग द्वारा आमजन को किफायती दरों पर लाभकारी योजना व उत्पाद उपलब्ध कराने की कड़ी में आज इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के माध्यम से निजी इंश्योरेंस कंपनी के प्रॉडक्ट विक्रय का शुभारंभ श्रीमती प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किया गया ।
देश की अग्रणी बीमा कंपनियों के उत्पाद अब किफायती दरों पर इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के माध्यम से इंदौर परिक्षेत्र के सभी डाकघरों में आमजन हेतु उपलब्ध है । इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के निम्न प्रॉडक्ट आमजन व ग्राहकों के मध्य काफी लोकप्रिय होकर घर बैठे प्राप्त किये जा सकते है ।
1.अकाउंट – बचत खाता सरल, सुविधाजनक पेपरलेस पद्धति से खोला जाता है एवं मोबाईल बैंकिंग की सभी सुविधा उपलब्ध है ।
2.एईपीएस – आधार इनेबल्ड अकाउंट से नगद जमा/भुगतान की सुविधा प्रदाय करता है ।
3.सीईएलसी -5 वर्ष तक उम्र के बच्चों के आधार इनरॉलमेंट व अन्य सभी के लिये आधार में मोबाइल अपडेषन की सुविधा उपलब्ध है ।
4.जनरल इंश्योरेंस – स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, व्हीकल हेतु बीमा उपलब्ध है ।
5.लॉइफ इंश्योरेंस – टर्म इंश्योंरेंस व पेंशन प्लान भी उपलब्ध है ।
6.मर्चेन्ट अकाउंट – छोटे ग्राहकों एवं दुकानदारों हेतु क्यू आर से पेमेंन्ट प्राप्त करने की सुविधा देता है ।
श्रीमती अग्रवाल द्वारा बताया गया कि, वर्तमान में दुर्घटनाओं में वृद्धि एक चिंता का विषय है और इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के माध्यम से डाक विभाग दुर्घटना बीमा हेतु बहुत ही किफायती दरों पर बीमा उपलब्ध करवा रहा है क्योंकि दुर्घटना चाहे छोटी हो या बड़ी वह आमजन/ग्राहकों की सामान्य दिनचर्या को बाधित कर देती है एवं वित्तीय रूप से भी पूरे परिवार के लिये परेषानी बनती है । इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के उत्पाद ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों की सुरक्षा व परिवार के सदस्यों के भावनात्मक नुकसान को भी पूरा करते है। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्राहकों को अत्यंत किफायती दरों पर चिंतामुक्त जीवन यापन में सक्षम बनाना व मानसिक शांति प्रदान करना है ।
माह नवंबर 2023 तक आईपीपीबी के माध्यम से एक लाख से अधिक एक्सीडेंटल पॉलिसी आमजन द्वारा करवाई गई है जिसमें 10 से अधिक परिवारों को 10 लाख की क्लेम राशि भी वितरित की जा चुकी है । यह पॉलिसी मात्र 300/- से 755/- प्रीमियम पर सभी डाकघरों में उपलब्ध है ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के सहायक निदेशक प्रथम, द्वितीय व तृतीय, इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, निवा बुपा इंश्योरेंस, प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग, अधीक्षक डाकघर इंदौर मौफ. संभाग सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण तथा मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे|