“इंदौर के एयरपोर्ट पर बढ़ती सुरक्षा के लिए पूर्व सैनिकों को बनाए जाने वाले एक्स आर्मी मैन, जल्द ही नजर आ सकते हैं। यह कदम न केवल सुरक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि रिटायर्ड सैनिकों को भी नौकरी का अवसर प्रदान करेगा।”ही में इंदौर एयरपोर्ट पर पूर्व सैनिकों को बतौर सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के टेंडर जारी करते हुए इन्हें उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों को आमंत्रित किया है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासन के अधीन आने वाले डायरेक्टोरेट जनरल रीसेटलमेंट (डीजीआर) के अंतर्गत पूर्व सैनिकों को रोजगार से जोड़े रखने के लिए सभी सरकारी और निजी कंपनियों को अपने यहां पूर्व सैनिकों को नियुक्त करने के नियम हैं। इसी के अंतर्गत इंदौर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा और व्यवस्था संभालने के लिए डीजीआर सिक्योरिटी गार्ड्स को नियुक्ति के टेंडर जारी किया है|