अदाणी ग्रीन एनर्जी ने इंटरनेशनल बैंकों से 136 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त फंड जुटाया है। इसके चलते इसके शेयर एक कारोबारी दिन पहले 20 फीसदी उछल गए थे और आज फिर यह 19 फीसदी उछलकर 1605.65 रुपये पर पहुंच गया। वहीं अदाणी पोर्ट्स ने लगातार दूसरे दिन आज रिकॉर्ड हाई को छुआ। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जिस भाव 392 रुपये तक यह टूटा था, उससे यह करीब तीन गुना हो चुका है। आज बीएसई पर यह 7 फीसदी उछलकर 1011.85 रुपये तक पहुंच गया था। ब्रोकरेज ने इसे 1213 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। राज्यों के चुनावी नतीजे के बाद जो बंपर तेजी चल रही है, ब्रोकरेज का मानना है कि अभी भी इसमें तेजी की काफी गुंजाइश |