शहर में अपनी दहस्त बनाने का कर रहे थे प्रयास
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, नगरीय इन्दौर श्री मकरंद देवसकर , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय इन्दौर (कानून/ अपराध) श्री मनीष कपूरिया ,श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन- 02 नगरीय इन्दौर श्री अभिषेक आनंद, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-02 नगरीय इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह , श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय,विजय नगर इन्दौर श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार थाना क्षेत्र पृथक-पृथक टीम का गठन किया गया है ।
मुखिबर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सुख संपदा कालोनी महालक्ष्मी नगर इन्दौर के पास कुछ व्यक्ति अवैध हथियार बेचने के लिये खडे हैं मुखबिर की सूचना पर एक टीम का गठन कर सुख संपदा कालोनी महालक्ष्मी नगर इन्दौर पहुंचे जहां मुखिबर के बताये हुलिये अनुसार तीन व्यक्ति एक मोटर साईकिल के पास खाली मैदान में खडे थे, पुलिस को देखकर भगाने लगे जिसमें से एक व्यक्ति को हमराह फोर्स की मदद से पकडा गया तथा उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम पवन पिता मुकेश साहू नि. भोलाराम उस्ताद मार्ग सर्वानंद नगर इऩ्दौर का होना बताया । बदमाश की खडी मोटर साईकिल पर पिंक कलर की थैली टंगी थी जिसकी तलाशी लेने पर उसमें एक पिस्टल व एक कट्टा मिला पिस्टल की मैगजीन में 32 बोर का एक जिन्दा कारतूस तथा कट्टे के जैमर में 315 बोर का एक जिन्दा राउण्ड मिला । बदमाश से पूछताछ में बताया की मैं अपने दोस्त सौरभ मीणा व सौरभ के दोस्त के साथ उक्त दोनों हथियार किसी व्यक्ति को बेचने आया था । जिसकी जानकारी सौरभ को है । आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उक्त दोनों हथियार आरोपी के कब्जे से जप्त कर अपराध क्रमांक 1670/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लसुडिया श्री तारेश कुमार सोनी, उनि राहुल डाबर , प्रआर 2863 योगेन्द्र सिंह चौहान , प्रआर 998 अभिषेक सिंह सेंगर , प्रआर 1532 नीरज रघुवंशी , आर 94 आकाश त्रिवेदी एवं सायबर की टीम उनि एक्स रितेश यादव , आर 3665 प्रवीण सिंह चौहान , आर 2975 विनीत मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा है |