नेटफ्लिक्स सत्या घटना पे अधारित वेब सीरीज द रेलवे में जो की 1984 मे भोपाल मे घटित घटना गैस ट्रीचेडी पर आधारित हैं। 1984 में भोपाल गैस त्रासदी का कारण मेथिल आईसोसायनेट (MCI) के लीक था, जो यूनियन कारबाइड इंडिया लिमिटेड के प्लांट से हुआ। इस घातक गैस के प्रभाव से शहर के लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो गई और अनेकों को मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना भारतीय इतिहास में सबसे घातक और दुखद त्रासदियों में से एक है जिसने लाखों लोगों को प्रभावित किया |