इंदौर में नौ विधानसभा में पूरी तरह से कांग्रेस का सुपड़ा साफ इंदौर में कुल 09 विधानसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिली और लाडली बहनों ने नेक के रूप में पुनः बीजेपी को सरकार बनाने की जवाबदारी थमा दी है।
भाजपा इंदौर की एक नंबर विधानसभा से कैलाश विजयवर्गीय को जीत हासिल हुई दो नंबर विधानसभा से रमेश मेंदोला विजयी हुए तीन नंबर विधानसभा से गोलू शुक्ला विजयी घोषित हुए 4 नंबर विधानसभा से एक बार फिर स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ की पत्नी मालिनी गौड़ को एक बार फिर जीता कर जनता ने भरोसा जताया पांच नंबर विधानसभा से बाबा महेंद्र हार्डिया को जनता ने जिताया राऊ विधानसभा में लगातार हार रहे मधु वर्मा को जनता ने इस बार प्रचंड वोटो से जिताया महू विधानसभा से उषा ठाकुर विजयी हुई सांवेर विधानसभा से पिछली बार कांग्रेस को छोड़कर आए तुलसी सिलावट एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सीट से विजयी हुए देपालपुर सीट से मनोज पटेल जीते इस तरह से देखा जाए तो एमपी 09 विधानसभा में पूरी तरह से भाजपा ने कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया लाडली बहनों को जो सुविधा शिवराज सरकार ने दी थी।उसका प्रतिफल लाडली बहनों ने भारतीय जनता पार्टी को जीतकर दिया |
इंदौर में एमपी 09 फिर कमल खिला भाजपा की प्रचंड जीत |
Leave a comment
Leave a comment