मुथुट फाइनेंस कंपनी का पूर्व सहायक प्रबंधक कल तक पुलिस रिमांड पर।माणकचौक पुलिस ने लाखों रुपये
के गबन व धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार निजी कंपनी मुथुट फाइनेंस लि. की स्थानीय कसारा बाजार शाखा के पूर्व सहायक प्रबंधक 38 वर्षीय राहुल श्रीवास्तव निवासी इंदौर को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपने की मांग की। न्यायालय ने उसे 25 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि सोना गिरवी रखकर ग्राहकों को लोन देने का कार्य करने वाली मुथुट फायनेंस लि. की स्थानीय कसारा बाजार शाखा में आठ लाख रुपये से अधिक का गबन व धोखाधड़ी का मामला वर्ष 2018 में सामने आया था। आरोपित तत्कालीन जूनियर रिलेशनशीप एक्जीक्यूटिव आफिसर
मोहम्मद सरफराज पुत्र मोहम्मद जा शरीफ निवासी बिडलाग्राम नागदा या (उज्जैन) व तत्कालीन सहायक हो प्रबंधक राहुल पुत्र सतीश श्रीवास्तव प्ले निवासी नागदा हाल मुकाम संचार दब नगर एक्टेंशन कनाडिया रोड इंदौर ट्रेन ने कई ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी नह की थी। जांच के बाद कंपनी की तरफ से
फरियादी तुषार परदेशी द्वारा की गई ड शिकायत पर पुलिस ने आरोपित त मोहम्मद सरफराज व राहुल श्रीवास्तव के खिलाफ प्रकरण दर्ज ज किया था। उस समय पुलिस ने व आरोपितों की कई जगह तलाश की थी, लेकिन वे नहीं मिले थे। हाल में व उनकी गिरफ्तारी के पुनः प्रयास शुरू किए गए और सरफराज को दस नवंबर 2023 को गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेज दिया गया। राहुल श्रीवास्तव को पुलिस ने 22 नवंबर को गिरफ्तार किया।