सफाई में देश का नंबर वन शहर इंदौर यहां के प्लेटफार्म नंबर एक और 6 के मध्य गंदगी का साम्राज्य पटरियों के बीच में फैला हुआ है ठेकेदार और अफसर के मध्य तालमेल न बैठ पाने के कारण रेलवे स्टेशन बदसूरत होता जा रहा है
पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम के डीआरएम रजनीश कुमार ने फिट लाइन में खड़ी ट्रेन के रेको के सुरक्षा इंतजाम देखें ज्यादातर रतलाम मंडल की ट्रेने रखरखाव के लिए इंदौर आती है जब रतलाम के डीआरएम इंदौर आते हैं तब इंतजाम चुस्त और दुरुस्त हो जाते हैं उनके वापस लौटते ही वापस इंदौर रेलवे स्टेशन के हाल बेहाल हो जाते हैं
शाम को जब अधिकतर ट्रेन रवाना होने के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़ी होती है तब प्लेटफार्म के किनारे पोटलिया भी नजर आने लगते हैं और स्टेशन की सफाई के इंतजाम प्लेटफार्म एक और प्लेटफार्म कर जहां यात्रियों और अफसर की आवाज ही बनी रहती है वहां पर सफाई कर्मियों की टीम मौजूद रहती है पुत्री के बीच और प्लेटफार्म के बीच जो गंदगी होती है उनकी सफाई की ओर न अफसर का ध्यान जाता है ना सफाई कर्मचारियों का ट्रेन के अंदर सफाई करने वाले कर्मचारी ट्रेन के अंदर के कचरे को पॉलिथीन में भरकर यहां पटक देते हैं परंतु प्लेटफार्म में काम करने वाले सफाई कर्मी इन्हें नहीं उठाते हैं
पटरियों के बीच में जो हरियाली है उसकी आड़ में कचरा डाला जा रहा है प्लेटफार्म और ट्रेन के अंदर सफाई करने वाले अलग-अलग ठेकेदार हैं जो की एक दूसरे पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हैं प्लेटफार्म एक और प्लेटफार्म न चार की पटरिया तो चकाचक कर दी जाती हैं परंतु दो और तीन नंबर प्लेटफार्म की पटरियों के हालात बदतर है जगह-जगह कचरा पड़ा रहता है
यहां के अफसर और सफाई कर्मी एक साथ है दफ्तर पास होने के बाद भी कचरे की पोटलिया अफसर को दिखाई नहीं देती और और ना ही अन्य स्थानों पर फैली हुई गंदगी
सफाई में नंबर वन शहर इंदौर में इस तरह की गंदगी का जो साम्राज्य स्टेशन की पटारियों के बीच में फैला है वो निहायत ही शर्मनाक है|