भिलाई, छत्तीसगढ़ दीपावली के दरम्यान भिलाई सुपेला थाने में जिले भर से सबसे अधिक अपराध दर्ज हुये वैसे भी सुपेला अपराधियों का सबसे बड़ा अड्डा है यहां निचले तबके की बस्तियां अधिक है यहां गुन्डा गर्दी जुआ सट्टा नशाखोरी करना आम बात है आये दिन रोजाना थाने में अपराध दर्ज होते ही रहते है.
पुलिस भी परेशान रहती है दीपावली त्योहार खुशी भरे माहोल में 54 अपराध मारपीट गुन्डा एक्ट के मामले रजिस्टर किये गये है. पूरे जिले में 54 अपराध दर्ज हुये है जिसमें सुपेला थाने में 12, नंदिनी थाने में 06, पदमनाभपुर में 04, मोहन नगर 05, दुर्ग कोतवाली 04 अपराध दर्ज हुये है.
9 अक्टूबर 23 को विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के कारण हत्या, लूट,
चोरी, जुआ जैसे अपराधों पर जैसे लगाम लग गयी थी पर दीपावली के समय सुपेला शास्त्री हॉस्पिटल में 50 से अधिक एम एल सी (मेडिकल केजुअलटी) मामले आये है. पुलिस वाले रातभर आपसी विवाद सुलझाते रहे. 12 थानों में 24 जुये के भी मामले बने जिनमें 40 लोग गिरफ्तार हुये. इसमें सबसे अधिक सुपेला थाने में पुलिस ने रातभर में धारा 294, 323, 506 के 12 मामले दर्ज किये है. इसके अलावा देहात के थाना नंदिनी भिलाई में अपराध के मामले दर्ज हुये।
अंडा भिलाई नगर, भट्ठी थाने में शान्ति बनी रही
भिलाई सुपेला थाने में दीपावली के समय सबसे अधिक मारपीट, आपसी रंजिस पुराने विवाद के चलते अपराध दर्ज
Leave a comment
Leave a comment