जी हां आज के दौर मे बहन बेटियां सुरक्षित कुछ हद तक है और कुछ हद तक नहीं समाज मे देखा जाता है कि बहन बेटियां अत्याचार चुपचाप लोक लज्जा के कारण सहन कर लेती है इसी लोक लज्जा के कारण बहन बेटियां चुप रहती है इंदौर शहर बिहाड़िया के निवासी समाजसेवी बबलू जी बिरगड़े द्वारा मिशन बेटी बचाओ एक नई शुरुआत कि शुरुआत कि है समाज और बहन बेटियों कि सुरक्षा हेतु एक नई सोच मील का पत्थर साबित होगी बिरगड़े जी द्वारा बताया गया हैं कि बहन बेटियां उन पर हो रहे अत्याचार को हमें बता सकती हैं या चिट्टी लिख कर बता सकती है हर संभव मदद से उनकी सहायता की जाएगी