आरोपियों के कब्जे से 22 पेटी अवैध शराब कुल 198 ली.कीमती करीब 69,300 रुपये की बरामद।
इंदौर-शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा शहर में अवैध शराब की तस्करी, अवैध मादक पदार्थ सबंधी प्रकरणो में आरोपियों की धरपकड लगातार की जा रही हैं ।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना हीरानगर क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी हो रही हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मुताबिक योजना के घेराबंदी कर आरोपी 1. नरेंद्र सूर्यवंशी उम्र 29 साल नि. गोरी नगर इंदौर 2.धर्मेंद् सरोज उम्र 42 साल नि.28/6 परदेशीपुरा इंदौर को पकडा जिनके कब्जे से 22 पेटी कुल 198 ली. क़ीमती 69300 रु. अवैध शराब बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ करते उन्होंने बताया कि भानगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के पास अवैध शराब की बिक्री कर रहे थे।आरोपियों के विरुद्ध थाना हीरा नगर पर अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया |