इंदौर – पुलिस व जनता में बेहतर समन्वय एवं लोगों में सामाजिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्टूडेंट्स व आम नागरिकों को पुलिस की सेवाओं से परिचित कराने के साथ ही सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों के प्रति जागरूक करने के लिये नित नए प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में सेज यूनिवर्सिटी के जर्नलिज्म के छात्र-छात्राओं को महिला पुलिस थाना इंदौर का भ्रमण कराया गया। महिला थाना प्रभारी एवं स्टाफ ने सभी स्टूडेंट्स को महिला अपराधों के बारें में संक्षिप्त में जानकारी देते हुए, महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके हितों में निहित विभिन्न प्रावधानों आदि से अवगत करवाया। महिला थाना संबंधित अनेक चुनौतियां एवं अवसरों पर सामूहिक परिचर्चा की साथ ही महिलाओं के लिये कार्यरत् विभिन्न हेल्पलाईन, वी.केयर.फॉर.यू, महिला थानें के नम्बरों के बारें भी बताया।
छात्र-छात्राओं ने महिला थानें का भ्रमण कर, आरोपी व पीड़ितों और महिलाओं के अधिकारों से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त कर बंदीगृह आदि भी देखा।
थाना प्रभारी प्रीति विजय तिवारी ने अपने अनुभवों को साझा कर विद्यार्थियों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता, के अहम जिम्मेदारी वाले कार्य को वह सफलतापूर्वक करें, इसके लिये शुभकामनाएं भी दी गयी