पुलिस अपराध नियत्रंण एवं कानून व्यवस्था की अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन भी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ठ मानवीय मूल्यों के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कर रही है।
इसी अनुक्रम में ऐसे ही एक मामले में इंदौर पुलिस त्वरित एवंसंवेदनशील कार्यवाही और एस.डी.आर. एफ की टीम की मदद से एक युवक की जान बची है।
दिनांक 05.11.2023 को क्षेत्र मे थाना प्रभारी कनाडिया के. पी. यादव अपने हमराह स्टाफ के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर होकर पोलिंग बुध चेक कर रहे थे। तभी राहगीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की संचार नगर स्थित सांई मंदिर कुंए पर एक युवक कुँए में गिर गया है अगर जल्दी ही उसे निकाला ना गया तो डुब कर उसकी मृत्यु हो सकती है। सूचना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी कनाडिया मौके पर पहुंच कर कुंए में डुब रहे युवक को पास ही पड़ी रस्सी कुँए मे डालकर युवक को पानी में स्थिर बनाये रख रेस्क्यु टीम एस डी आर एफ को तुरंत सुचना कर बुलाया जाकर तत्काल पानी में उतरकर युवक को सुरक्षित कुँए से बाहर निकाला गया।
जिसमे थाना प्रभारी कनाडिया के. पी. यादव, उनि अनिल गौतम, प्रआर अनिल झा, प्र.आर नीरज गुर्जर, प्र.आर. योगेश झोपे, आर. मनोज पटेल , आर, जंगजीत जाट, आर. अमित भदौरिया, आर. रूपेन्द्र भाटी, आर राकेश राय, सैनिक अर्जुन एवं एस.डी.आर.एफ. के बल द्वारा तुरंत सूझबूझ के साथ की गई त्वरित कार्यवाही से युवक की जान बचाने में सफलता मिलीं