जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अनेक प्रयास किये जा रहे है। मतदाताओं को जागरूक करने में समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी हो रही है। मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने में जिले के दिव्यांग भी पीछे नहीं है। यह भी अपनी तरह से मतदाताओं को प्रेरित कर रहे है, कि वे 17 नवम्बर को मतदान अवश्य करें। इंदौर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
आज गांधी हॉल में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एकत्रित हुए और उन्होंने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। उन्होंने गीत-संगीत नृत्य और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में मतदाताओं से आग्रह किया गया कि वे 17 नवम्बर को मतदान में हिस्सा जरूर लें। अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें और इंदौर जिले को मतदान में भी नम्बर-वन बनाएं।
इस अवसर पर महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के दिव्यांगों ने समूह गीत की प्रस्तुति दी। इसी तरह अनुभूति विजन संस्थान आनंद बधिर सोसायटी, हेलन केलर अकादमी, आधार वेलफेयर सोसायटी, श्री युगपुरूष धाम तथा अरूणाभ संस्था के दिव्यांग बच्चों आदि ने गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया। दिव्यांग बालिका बुलबुल पांजरे द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई |