इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे अपराध घटित करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये हैं। इसी परिपेक्ष्य में थाना कनाडिया पुलिस द्वारा मुखबीर सुचना पर लूट की घटना करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई हैं।
पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 30/10/2023 को फरियादिया अनिता बांठिया पति राखब बांठिया उम्र 52 साल निवासी 141 बिजली नगर बिचौली हप्सी रोड इंदौर ने थाना कनाडिया पर रिपोर्ट किया कि अज्ञात मोटर साईकिल पर सवाल दो लडके मेरी सोने की चेन छीनकर भाग गए है। जिस पर से थाना कनाडिया पर अपराध धारा-392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दौराने विवेचना कनाडिया पुलिस द्वारा माल मुलजिम की पतारासी लगभग 600- कैमरो के फुटेज चेक करते लुटेरा का हुलिया प्राप्त हुआ जिस पर मुखबीर मामुर कर आरोपियों की तलाश प्रयास किये गये। जिसके फलस्वरूप मुखबीर सूचना पर आरोपी 1. अभिषेक शर्मा उम्र 21 साल निवासी- शुभम पैलेस इंदौर, 2. रितिक गुप्ता उम्र 23 साल निवासी- कुशवाह नगर इंदौर को पकड़ा गया।
आरोपी प्रेस की दुकान पर काम करते करते ऑनलाईन जुआ खेलने का आदि हो गया था जिसका कर्ज को चुकाने के लिए लुट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के विरुद्ध थाना अन्नपुर्णा व थाना एरोड्रम व थाना बाणगंगा पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर 160 सी.सी. कीमती करीबन 1,50,000 व घटना में लूटी गई 10 ग्राम सोने की चेन कीमती करीबन 60,000 रुपये कुल मश्रुका 2,10,000 रुपये जप्त किया गया है ।
प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी कनाड़िया निरीक्षक के.पी. यादव, सउनि. रमज़ान खान, प्रआर. अनिल झा, प्रआर. योगेश झोपे, प्रआर. नीरज गुर्जर, आर. मनोज पटेल, आर. जंगजीत जाट, आर. अमित भदोरिया, आर. कृष्णकांत दुबे की अहम भूमिका रही|