मां अहिल्या की पावन नगरी के राऊ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार 4 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा तेजाजी चौक राऊ में शाम 6 बजे होगी। वहीं शनिवार को सुबह 7 बजे से वार्ड क्र. 77 से के ब्रजनयनी से जनसंपर्क की शुरुआत होगी। जो गंगा बिहार, शिवधान, सार्थक रेसीडेंसी, पीस पाइंट, प्राईम पार्क, सूरज बिहार, गणेश नगर, कृष्णोदय नगर, संत नगर, कुशवाह का बगीचा, एकता नगर, जीत नगर, गणेश नगर, संत नगर एनेक्स, गणेश नगर, श्रीयंत नगर सेक्टर-3, श्रीयंत नगर सेक्टर बी, श्री बिहार कालोनी, न्यू रानी बाग में शाम 5.30 बजे तक रहेगा। इसके बाद शाम 6 बजे से तेजाजी चौक में मुख्यमंत्री की सभा होगी|