इंदौर- प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी दशहरे के पावन अवसर पर इंदौर पुलिस द्वारा डीआरपी लाइन इंदौर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मकरंद देऊस्कर द्वारा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/ मुख्यालय) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री मनीष कपूरिया सहित सभी पुलिस उपायुक्तगण एवं सभी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तगण तथा अन्य पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में शस्त्रों एवं वाहनों का पूजन किया गया।
पुलिस कमिश्नर इंदौर सहित सभी अधिकारियों ने सर्वप्रथम पूजन व हवन किया तत्पश्चात शस्त्रागार में रखें सभी आग्नेय शस्त्रों का विधिवत रक्षासूत्र आदि से पूजन किया गया और सभी अधिकारियों ने अपने शासकीय वाहनों की भी पूजा की।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर सहित सभी अधिकारों ने शस्त्रों से हर्ष फायर भी किया, तथा कमिश्नर सर ने पूरे पुलिस विभाग सहित सभी शहर वासियों को पूरे हर्षोल्लास के साथ दशहरा पर्व मनाने हेतु शुभकामनाएं दी गई