दोनों व्यक्ति उक्त राशि का बिना किसी वैधानिक कागजात के कर रहे थे परिवहन।
बड़ी मात्रा में ले जाई जा रही नगद राशि के संबंध में की जा रही है जंच व पूछताछ, जिसके आधार पर की जा रही हैं वैधानिक कार्यवाही।
इंदौर । आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा आचार संहिता का पालन हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत FST एवं SST टीमों को जिले में लगाया गया है।
इसी कड़ी में FST (फ्लाईंग स्कॉट टीम) क्रमांक 1 विधानसभा क्षेत्र 210 राऊ इन्दौर में कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्रम निरीक्षक कुलदीप इंगले एवं पुलिस थाना भँवरकुआं के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये एप्पल अस्पताल के पीछे इन्दौर से दो लडके जो अपने साथ अनाधिकृत रुप से लिये नगदी रुपयो का अदान प्रदान करते हुये पकडे जिनसे 18 लाख 50 हजार रुपये नगदी सहित दो मोटरसाईकल व तीन मोबाईल फोन कार्यवाही में जप्त किये गये है ।
पकडे गये व्यक्तियो से पूछताछ में नाम क्रमशः 1- गोरव साहू उम्र 22 साल निवासी दतिया (म.प्र.) हाल भोलाराम मार्ग रिंग रोड इन्दौर तथा 2- प्रतीक रोशन उम्र 20 साल निवासी स्कीम नं. 136 सिक्का स्कूल के पास विजय नगर इन्दौर का होना बताया। उक्त दोनों व्यक्तियो से उनके द्वारा ले जाई जा रही नगद रकम के संबंध में पूछताछ एवं जांच की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में FST (फ्लाईंग स्कॉट टीम) क्रमांक 1 विधानसभा क्षेत्र 210 राऊ इन्दौर कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्रम निरीक्षक कुलदीप इंगले एवं पुलिस थाना भवंरकुआँ की टीम की सराहनीय भूमिका रही