मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। तीनों ही राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। मध्य प्रदेश में जहां भाजपा एक बार फिर सत्ता हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है तो राजस्थान में कांग्रेस के सामने सरकार बचाने की चुनौती है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के भूपेश बघेल अपनी कुर्सी कायम रखने के लिए दमखम लगा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने अपने दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। गली – नुक्कड़ से लेकर बड़ी सभाओं तक के जरिए जनता को अपने पाले में लाने की कोशिश चल रही है।
मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने करीब आधी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में भी अधिकतर सीटों पर प्रत्याशी उतारे जा चुके हैं। ऐसे में अधिकतर सीटों पर प्रत्याशी भी घर-घर चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा तो राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। तीनों ही राज्यों में 3 दिसंबर को मतगणना होगी