22 जून को क्रिसेंट रिसॉर्ट सीहोर में अयोजित हुआ मिस्टर, मिस, मिसेज, मध्य प्रदेश सीजन 3 का ग्रैंड इवेंट ।
इंदौर की डॉ. निकिता चोंगड मिसेज सिल्वर कैटेगरी में सेकेंड रनर अप रह इंदौर का नाम रोशन करा जो कि इंदौर से अकेली विजेता रही सिल्वर कैटेगरी में, इसके साथ ही इन्होंने मिसेज बॉडी ब्यूटीफुल का ताज भी अपने नाम किया।
ये पेजेंट फराह अनवर की द पेजेंट इंडिया कंपनी द्वारा किया गया जिसके विजेता मिस्टर कैटेगरी में जय शाह (भोपाल), मिस कैटेगरी में हिमांशी (ग्वालियर), मिसेज सिल्वर कैटेगरी में गजल (भोपाल), मिसेज गोल्ड कैटेगरी में रूपाली (इंदौर) रहीं।