इंदौर ।
लोकमान्य नगर स्थित अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल में भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अजीत पाल सिंह चौहान प्राचार्य एवं भारतीय स्टेट बैंक से राजेश शर्मा, चीफ मैनेजर डीवीएएस रीजनल ऑफिस,
श्रीमती नीता वर्मा ब्रांच मैनेजर एसबीआई नेमी नगर ब्रांच, सजल सूर्यवंशी, सौरभ महाजन, बालकृष्ण पांडे एवं श्रीमती भितिका सुधानंदन ने पौधारोपण के पश्चात कार्यक्रम में एसबीआई की योजनाओं के बारे में सभी डॉक्टर को जानकारी दी। प्राचार्य डा अजीत पाल सिंह चौहान ने बताया कि कॉलेज में एक बड़ा औषधि गार्डन है
जहां पर अनेक प्रकार के औषधीय एवं मरीजों की बीमारियों में काम आने वाले पौधे लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एसबीआई बैंक के द्वारा सभी योजनाओं की जानकारी लगातार हमें मिलती है। इस अवसर पर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के चिकित्सक, शिक्षक एवं छात्रों ने मिलकर पौधारोपण किया।
डॉ अखलेश भार्गव ने बताया कि आज के समय में तापमान में बढ़ती हुई वृद्धि एवं वर्षा के अवसर बढाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। हमारे हॉस्पिटल में मरीज के बीमारियों में काम में आने वाले अनेक प्रकार के पौधे उपलब्ध हैं।
जिसमें वन विभाग के द्वारा आम जनता को बांटे जा रहे हैं। इस अवसर पर पौधों के फायदे के बारे में महाविद्यालय के चिकित्सकों द्वारा बताया गया। आज वर्तमान परिस्थितियों को देखने पर हमें वृक्षारोपण का महत्व समझ में आ रहा है और समाज का हर व्यक्ति इसके लिए जागरुक है।