इंदौर ।
1 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निर्भय ड़े केयर द्वारा पलाश परिसर सिलिकॉन सिटी, इंदौर में किया गया जहा स्वस्थ एवं नेत्र/दंत परीक्षण कर परामर्श दिया गया ।
शिविर में चिकित्सक- डॉ प्रवीण चौरे, डॉ नम्रता चौरे , डॉ अतुल राठौर, डॉ देव चौरे ,डॉ शिवानी चौरे एवं रोशनी आई हॉस्पिटल उपस्थित रहे जिनके द्वारा समान्य चिकित्सा, स्त्री प्रसूति रोग, दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा, ऑक्यूपेशनल थेरपी, फिजियो थेरपी , स्पीच थेरेपी की सुविधाएं प्रदान कर 150 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया ।

जिसमे रोगीयो का परीक्षण कर हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लडप्रेशर ,ब्लड ग्रूप , कोलेस्टॉल की जांच निःशुल्क की गई।
डॉ देव चौरे के मार्गदर्शन में पलाश परिसर रहवासी संघ के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं आगामी समय में वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया ।
शिविर में समाजसेवी आलोक शर्मा जी ,शरद हार्डिया जी, उमेश सोलंकी ,राज सागोरे ,राजाबाबू बगाहे ,नरेंद्र ,चंचल सोनी ,अमित प्रजापत, गुलशन गौर ,दीक्षा , विजय चौरे , विशाल, अनिल , हेमवती ,ख़ुशी ,एवं कोर हेल्थ नर्सिंग होम ,प्रकृति डायग्नोसिस लैब का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।



