रिपोर्ट नलिन दीक्षित
शहर की यातायात व्यवस्था की मुख्य सड़क ए.बी. रोड पर एम.आर. 09 से लेकर नौलखा चौराहा तक प्रस्तावित फ्लाई ओवर के निर्माण में विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर डिजाइन एवं हरित सड़क के प्रावधानों को, इंदौर उत्थान समिति के सदस्यों द्वारा आज मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार के समक्ष प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
श्री अहिरवार द्वारा सुझावों पर विस्तृत विचार विमर्श करने का आश्वासन समिति के सदस्यों को दिया गया।