रिपोर्ट नलिन दीक्षित
आप एक चीज जरूर जान ले कोई भी इतनी आसानी से सरेंडेर नहीं करता है, वो भी बड़ा अपराध करने वाला।
शिलांग पुलिस जो काफी बदनामी तो झेल ही रही थी साथ ही मीडिया और इंदौरी नेता उल्टे सीधे बयान दे ही रहे थे।
पहले राज कुशवाहा को शिलांग पुलिस ने ललितपुर यूपी से गिरफ्तार किया इसी के साथ शिलांग पुलिस इंदौर जाकर राज के बयान के आधार पर दो युवकों को इंदौर से गिरफ्तार कर लेती है यह खबर जैसे ही सोनम रघुवंशी को मिलती है।
वैसे ही वह अपने आप को सरेंडर करती है जब उसे कोई रास्ता नहीं मिला जब उसे समझ में आ गया अब ये नौटंकी ज्यादा दिन चलने वाली नही है और यह खबर शिलांग पुलिस जल्दी ही खुलासा कर देगी और उसकी कहानी जल्दी खुलने ही वाली है तो उसने सरेंडर कर दिया।