रिपोर्ट नलिन दीक्षित
ऊंचा एवं परतदार होने के साथ-साथ यह चिरस्थायी रमणीय जलप्रपात पूरे विश्व से पर्यटकों को आकर्षित करता है।
अपनी मनमोहक सुंदरता एवं विशालता के कारण अब यह प्रदेश का प्रमुख दर्शनीय स्थल है।
300 मीटर ऊंचा यह जलप्रपात मांडवी नदी की धारा को एक विहंगम दृश्य प्रदान करता है।
भारतीय रेल की पटरियां यहाँ कुछ इस प्रकार बिछी हुई हैं कि रेल इस प्रपात के मध्य से होकर जाती है।
पणजी से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जलप्रपात मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आता है।