रिपोर्ट नलिन दीक्षित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे, जो श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) से श्रीनगर के बीच चलेंगी। श्रीनगर से कटड़ा के बीच चेयर कार का किराया 715 रुपये होगा। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपये रहेगा।