बच्चों को शिक्षा के साथ खेल का भी मिलेगा प्रशिक्षण
इंदौर, 03 जून 2025
इंदौर के छोटी बेटमा स्थित विशिष्ट आदिवासी बालक क्रीडा परिसर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
यहां बच्चों को शिक्षा के साथ खेल का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस संस्था में प्रवेश निशुल्क मिलेगा। यह संस्था आवासीय है। संस्था में विभिन्न विधाओं यथा एथेलेटिक्स, हैण्डबाल, कुश्ती आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था है।
संस्था में कुल 200 सीट स्वीकृत है।
चयन प्रक्रिया हेतु इच्छुक विद्यार्थी 19 एवं 20 जून को आवेदन के साथ शारीरिक परीक्षण एवं बैटरी टेस्ट हेतु परिसर में उपस्थित हो सकते हैं। विद्यार्थियों का चयन टेलेन्ट सर्च के माध्यम से किया जायेगा। जनजाति विभाग की सहायक आयुक्त ने बताया कि मिनी समूह में 11 वर्ष से 14 वर्ष तक के विद्यार्थी, जूनियर समूह में 15 से 16 वर्ष तक के विद्यार्थी तथा सीनियर समूह में 17 वर्ष से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।
सभी समूहों के विद्यार्थी क्रीडा परिसर में टैलेन्ट सर्च हेतु उपस्थित हो सकते हैं। रिक्त सीट के विरूद्ध प्रवेश दिया जायेगा। टैलेन्ट सर्च हेतु विशिष्ट आदिवासी बालक क्रीडा परिसर छोटी बेटमा के कोच श्री महेश कैथवास (मोबाईल नंबर: 88396-53440) तथा अधीक्षक श्री जिगनेश सेवक (मोबाईल नंबर-83195-52184) से संपर्क किया जा सकता है।