रिपोर्ट नलिन दीक्षित
असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में खोली पोल
मुस्लिम भाईचारे का चोला पहनकर दुनिया को छलने वाला पाकिस्तान जब-तब मुस्लिम देशों की हमदर्दी बटोरने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार उसकी पोल सऊदी अरब में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने खोल दी है। रियाद में पाकिस्तान की चालों को न सिर्फ बेनकाब किया, बल्कि सऊदी अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया भी। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में भारत के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक के दौरान ओवैसी ने खुलकर कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को खुला समर्थन देता है और उसका हर दाव सिर्फ झूठ पर टिका होता है।
ओवैसी ने बताया कि सऊदी अरब में करीब 27 लाख भारतीय रहते और काम करते हैं और भारतीय समुदाय वहां एक अहम भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने सऊदी प्रतिनिधियों को चेताते हुए कहा कि भारत में करीब 14.5 करोड़ मुसलमान रहते हैं और पाकिस्तान जो कुछ भी उनके बारे में प्रचार करता है, वह पूरी तरह से गलत है।
ओवैसी ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को सऊदी अरब ने हाल ही में 2 अरब डॉलर की मदद और 3 अरब डॉलर का कर्ज दिया है, लेकिन उस पैसे का कोई फायदा आम पाक जनता को नहीं मिला।