रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इजरायल ने वेस्ट बैंक में 22 नई यहूदी बस्तियों को मंजूरी दी है जिससे सहयोगियों के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं। वित्त मंत्री के अनुसार ये बस्तियां उत्तरी वेस्ट बैंक में होंगी। फलस्तीन ने इजरायल के इस कदम की निंदा की है इसे स्वतंत्र फलस्तीन की स्थापना को रोकने का प्रयास बताया है।