रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर : प्रदेश में राष्ट्रीय खेल हॉकी की सबसे पुरानी नर्सरी कहलाने वाले प्रकाश हॉकी क्लब ने समाजसेवी बंसीलाल सिलावट स्मृति जिला स्तरीय आमंत्रण स्पर्धा में खिताबी जीत हासिल की। फाइनल में प्रकाश क्लब ने आरआर स्पोट्र्स को 1-0 से पराजित किया।
हॉकी यूनिट इंदौर के तत्वावधान में आयोजित स्पर्धा का फाइनल रोमांचक रहा। प्रकाश क्लब और आरआर स्पोट्र्स टीमों ने संभलकर खेलते हुए कोई गैरजरूरी जोखिम नहीं लेने की रणनीति अपनाई। इससे मैच में गेंद यहां-वहां घूमती रही, लेकिन गोल पोस्ट के पास हमले कम हुए। प्रकाश क्लब ने एक मौका पाते हुए गेंद को जाली में भेजा और ट्राफी अपने नाम की। विजेता और उपविजेता टीमों को हॉकी स्टिक और टी-शर्ट वितरित की गई। साथ ही व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।
क्लब सचिव देवकीनंदन सिलावट ने बताया कि रेसीडेंसी क्षेत्र स्थित अभ्यास स्थल पर खेली गई स्पर्धा के तहत बालक और बालिका दोनों वर्गों के मुकाबले हुए। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली स्पर्धा का उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है। पुरस्कार वितरण जीएसटी खुफिया महानिदेशालय इंदौर के उप निदेशक धीरज मोरे और भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास मैदान उपलब्ध कराने के लिए संगठन और सरकार दोनों से समन्वय बनाने के लिए मैं स्वयं प्रयास करूंगा, ताकि देश में हॉकी का विकास हो। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि बंटी अग्रवाल, नरेश देव, स्पोर्ट्स वर्ल्ड के डायरेक्टर राहुल जैन, श्रीकांत बोरकर, मीररंजन नेगी भी उपस्थित थे। बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले वरिष्ठ कोच अशोक यादव व सरवर खान को भी सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत बालकिशन रायकवार, प्रेम प्रजापत, चंकी कुमावत, डॉ. रफीक खान, अनीस खान, अक्षत यादव, करण कपूर, सुनील बोरासी, जयदेव वाघ, हलीम खान, संदीप वर्मा, बंटी यादव, आरके यादव, बाबुल मजूमदार ने किया। अंत में आभार प्रथमेशराजे सिलावट ने माना।