रिपोर्ट नलिन दीक्षित
बसव राजू के मारे जाने के बाद अगली पीढ़ी के मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ भूपति-सचिव सेंट्रल रिजनल ब्यूरो (सीआरबी) व थिप्परी तिरुपति उर्फ देवजी सेंट्रल मिलिट्री कमेटी (सीएमसी) में से किसी को यह दायित्व देने की बात कही जा रही है। इन दोनों माओवादी सहित मिशिर बेसरा उर्फ भास्कर प्रभारी ईआरबी (इस्टर्न रिजनल ब्यूरो) मिलिट्री व ईआरबी प्रभारी भी इस सूची में शामिल है।