रिपोर्ट नलिन दीक्षित
भारत सरकार के नागरिक विमानन मंत्रालय ने उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की सहमति दे दी है सिंहस्थ 2028 के पहले बन जाएगा एयरपोर्ट।
250 करोड रुपए केंद्र सरकार द्वारा खर्च कर बनाया जाएगा नया एयरपोर्ट उज्जैन कलेक्टर अतिरिक्त भूमि की उपलब्धता कराएंगे। वर्तमान में उज्जैन के दताना में हवाई पट्टी है वह 950 मीटर है जो बड़े विमान के लिए उपयुक्त नहीं है केंद्र सरकार यहां 1800 मीटर लंबी हवाई पट्टी बनाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव की विशेष रुचि से यह कार्य तेजी पकड़ रहा है।